हिंदी में बल्लोग कैसे लिखें ।
अगर आप हिंदी में जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं तो आपको best hindi blogs यानी भारत में popular Hindi bloggers कौन-कौन से हैं इसकी जानकारी होनी चाहिए।
बहुत से लोगों को इंग्लिश में जानकारी होते हुए भी वो हिंदी में blog पढ़ना पसंद करते हैं लेकिन इसके लिए हमारे पास कुछ popular Hindi blogs list होने चाहिए।
2014 के पहले इंटरनेट पर चाहे वो social platform हो या blog website हो हिंदी भाषा ना के बराबर था।
लेकिन 2014 के बाद अचानक से इंटरनेट पर हिंदी भाषा आना शुरू हुआ और फिर छा गया। लेकिन इन भीड़ भाड़ हमारे पास कुछ best Hindi bloggers का लिस्ट होना चाहिए। जिससे हमें unique जानकारी मिल सके।
यहांपर हम आपको कुछ hindi blogs dictionary provide करा रहे हैं और साथ ही इन site का पूरा डिटेल्स के साथ present Alexa Rank भी उपलब्ध कराया जायेगा और जहां तक मुझे उम्मीद है आपको इन site से unique और knowledgeable जानकारी मिलेगा।
Best Hindi Blogs In India 2021
सबसे पहले हम कुछ Best Hindi Tech Blogs के बारे में जानते है।
1. Gyani pandit (motivational article, quotes, biography)
Gyanipandit.com के संस्थापक Mayur K हैं, इन्होंने अपना blog September 2014 मैं शुरू किया था। इनके blog पर आपको motivational article quotes एवं biography की जानकारी हिंदी भाषा में सरल रूप से मिलेगी।
इनका कमाई का जरिया अपने blog पर AdSense है एवं इनके site का Alexa rank 2944 1 January 2020 को पाया गया।
2. Hindime.net (हिंदी में जानकारी)
Hindime.net को एक popular Hindi bloggers के लिस्ट में रखा गया है क्योंकि यहा पर आपको जो भी आर्टिकल मिलेगा संपूर्ण जानकारी के साथ मिलेगा।
इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य लोगों तक हिंदी में जानकारी पहुंचाना है , एवं वेब जगत में हिंदी को बढ़ावा देने में इनका महत्वपूर्ण स्थान है।
Hindime.net के Founder/Owner – Chandan, Co- Prabhanjan, Co- Sabina है। इन्होंने अपना ब्लॉग February 2016 में स्टार्ट किया।
एवं इनका ब्लॉग का विषय latest tech information, blogging, money making, inspiration, education है। इनके अपने ब्लॉग से कमाई का जरिया Adsense है।
3. sushiltechvision.com
sushiltechvision.com एक हिंदी ब्लॉग है एवं इसके Founder/Owner – Sushil Kumar हैं, इस blog का मुख्य उद्देश्य लोगों को हिंदी में जानकारियां उपलब्ध कराना है।
वेब जगत में हिंदी का प्रचार प्रसार करने में इस ब्लॉग का काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।
इस ब्लॉग का विषय Blogging, SEO, Education, Money Making, एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने से संबंधित है। इस ब्लॉग पर आपके कमेंट का रिप्लाई तुरंत ही मिल जाता है।
सुशील जी का अपने ब्लॉग से कमाई का जरिया Google Adsense है एवं इस site का Alexa Rank 264,104 है।
4. Blog SEO Help (नया Bloggers के लिये सभी जानकारी)
Blogseohelp.com एक हिंदी ब्लॉग है और इसके संस्थापक हैं Sushil Singh इन्होंने अपना ब्लॉग नवंबर 2018 में स्टार्ट किया था और ये नए hindi bloggers के लिए वो सभी जानकारी अपने blog पर डाले हैं जिसे पढ़कर आप ब्लॉगिंग में अपना कैरियर स्टार्ट कर सकते हैं और आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर सकते हैं।
इनके blog में Blogging से जुड़ी जानकारी बहुत ही सरल भाषा में मिल जाती है और इनका उद्देश्य वो सभी हिंदी ब्लॉगर्स को आगे बढ़ाना है जो हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग करके वेब जगत में हिंदी का विस्तार करना चाहते हैं।
इनके site की Alexa rank 1 January 2020 को 28383 था तो इनके साइट को भी हम best hindi blogs India मे रख सकते हैं।
5. DeepakBhandari (विषय blogging, SEO, social media, internet, money making)
deepakbhandari.in blog के संस्थापक Deepak Bhandari हैं। इस site का मकसद हिंदी भाषा में लोगों को नई नई जानकारियां देना है।
इन्होंने अपना blog का शुरुआत अगस्त 2013 में किया था एवं इनके blog का category है blogging, SEO, social media, internet, money making इत्यादि।
DeepakBhandari.in पर आपको Digital Marketing, Blogging, YouTube, Affiliate Marketing, Social Media, Mobile Apps औरmake money से related काफी सारी helpful जानकरी hindi में मिलती हैं |
ये अपने blog में adsence के द्वारा कमाई करते हैं एवं इनके site की Alexa Global Rank 25,475 1 January 2020 को था।
Best Inspirational Hindi Blog
6. Yatragraphy.com
Yatragraphy एक हिंदी blog है और इसके रचयिता हैं अनुपम एवं नीतिशा श्रीवास्तव, इन्होंने अपने इस ब्लॉग पर हिंदी में यात्रा एवं यात्रा में इस्तेमाल होने वाले कैमरे के बारे में विस्तार से जानकारी दिए हैं।
इस ब्लॉग पर उच्च गुणवत्ता वाले आर्टिकल होते हुए भी ये रैंकिंग में पीछे है क्योंकि अनुपम श्रीवास्तव जी का कहना है कि वो अपने ब्लॉग पर seo-friendly post पर ध्यान ना दे कर user-friendly पोस्ट पर ज्यादा ध्यान देते हैं यानी गूगल के लिए पोस्ट नहीं लिखते हैं बल्कि अपने यूजर के लिए पोस्ट लिखते हैं।
क्योंकि जब हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं तो उस पोस्ट को seo-friendly बनाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं क्योंकि हमें इसे सर्च इंजन में रैंक भी कराना होता है लेकिन इस चक्कर में वो पोस्ट यूजर के लिए थोड़ा मुश्किल जरूर हो जाता है।
Yatragraphy रैंकिंग में पीछे जरूर है लेकिन यहां पर आपको यात्रा और यात्रा में इस्तेमाल होने वाले छोटा से लेकर बड़ा से बड़ा कैमरे के बारे में उच्च गुणवत्ता वाले आर्टिकल मिल जाएंगे।
अनुपम श्रीवास्तव जी का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम है The Excursionists और इस चैनल पर अनुपम श्रीवास्तव एवं नितिशा जी के यात्रा करते समय बनाए गए बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे।
इस ब्लॉग का Alexa global ranking 1733533 है और ये नवंबर 2020 को मापा गया था एवं इस ब्लॉग से कमाई का जरिया adsense एवं affiliate marketing है। इस ब्लॉग पर उपलब्ध उच्च गुणवत्ता वाले सामग्री के आधार पर ही हमने इसे best hindi blogs मे 6 नंबर पर लिस्ट किया है।
7. akaltara.blogspot.com
akaltara.blogspot.com राहुल कुमार सिंह जी के द्वारा बनाया हुआ Blogger पर एक ऐसा महान ब्लॉग है जहां पर आपको भारतीय संस्कृति से जुड़ी बहुत सारे लेख हिंदी में मिल जाएंगे।
राहुल जी ने हिंदी के क्षेत्र में अपना एक बहुत बड़ा महान योगदान दिया है इन्होंने हमारे संस्कृति को बहुत ही सरल भाषा में वेब जगत में फैलाया है। इसलिए हमने इस ब्लॉग को best hindi blogs list में रखा है।
अगर आपको भारतीय संस्कृति से जुड़ी एवं भारत के अलग-अलग स्थानों स्मारक एवं पद्म सूची जैसे जानकारी हिंदी में चाहिए तो आप इस ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं।
राहुल जी का वर्तमान में दिए जा रहे हैं सेवाओं की जानकारी इस प्रकार है- संयुक्त संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व, रायपुर एवं छत्तीसगढ़ में सेवाएं देना और समय-समय पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभागाध्यक्ष के पद दायित्व का निर्वाह करना इत्यादि।
8. Achhikhabar.com (Spreading positivity)
Achhikhabar.com के रचयिता गोपाल मिश्रा जी हैं और इनका उद्देश्य अपने blog के द्वारा लोगों को हिंदी भाषा में valuable content देना है। ये अपने blog में adsence एवं affiliate promotion के द्वारा कमाई करते हैं।
गोपाल मिश्रा जी का हिंदी जगत में योगदान सराहनीय रहा है इन्होंने अपना blog की शुरुआत August 2011 मे की थी एवं इनकी site का Alexa rank 31 47 1 January 2020 को पाया गया था।
9. Hindi Soch (motivational article, quotes, biography)
HindiSoch.com के संस्थापक पवन कुमार हैं इनका मेन उद्देश्य लोगों के प्रति हिंदी में जागरूकता लाना है। एवं हिंदी जगत में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इन्होंने अपने ब्लॉग में motivational article quotes एवं biography जैसे topic को covered किया है इनका अपने blog से कमाई का जरिया adsence है। एवं इनके site का Alexa rank 6182 1 January 2020 को मापा गया था।
10. Happy Hindi (विषय motivational article, quotes, biography, business idea)
Happyhindi.com के संस्थापक Manish vyas है इनका उद्देश्य Hindi blogging के द्वारा लोगों के बीच में सकारात्मक सोच पैदा करना है। एवं हिंदी जगत में इनका योगदान सराहनीय है।
इनके ब्लॉग में आपको motivational article, quotes, biography एवं business idea से जुड़ी जानकारी हिंदी में मिलेगी।
इनके blog में कमाई का जरिया adsence है एवं इनके site का Alexa rank 8361 1 January 2020 को पाया गया था।
11. AcchiSoch.com (विषय Hindi quotes, Hindi story, self improvement)
Acchisoch.com के संस्थापक अब्दुल कादर खान हैं और इनका मकसद देश के लोगों को अपनी मातृभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता लाना एवं अच्छी जानकारियां देना है।
हिंदी जगत में इनका सराहनीय योगदान रहा है एवं इनकी ब्लॉग से कमाई का जरिया adsence है। इन्होंने अपना blog October 2015 मे शुरू किया था। एवं इनके site का Alexa rank 151001899 1 January 2020 को पाया गया था।
SEO And Blogging
12. Hindins.com ( विषय money making, SEO, blogging, business)
hindins.com के संस्थापक मोहम्मद नदीम हैं और इनका उद्देश्य लोगों में इंटरनेट से जुड़ी जानकारियों के प्रति जागरूकता लाना है। हिंदी जगत में इनका काफी योगदान रहा।
इन्होंने अपना blog October 2019 ने शुरू किया था एवं इनकी blog से कमाई का जरिया adsence एवं affiliate marketing है, एवं इनके ब्लॉग का विषय money making, SEO, blogging, business इत्यादि है।
13. Shout me Hindi (online earning, SEO, blogging, business idea)
Shoutmehindi.com के संस्थापक हर्ष अग्रवाल हैं इनका हिंदी जगत में बहुमूल्य योगदान रहा है इन्होंने अपना blog June 2015 मे शुरू किया था।
इनका ब्लॉग का विषय ऑनलाइन अर्निंग एस इ ओ ब्लॉगिंग एवं बिज़नेस आईडिया है। इन सब category से related इनके blog पर बहुत सारे article है।
इनका अपने blog से कमाई का जरिया AdSense और affiliate marketing है एवं इनके साइड का Alexa rank 4050 1 January 2020 को देखा गया था।
14. Hindi me help (Internet Ki Puri Jankari Hindi Me)
Hindimehelp.com के संस्थापक का नाम है Rohit mewda इन्होंने हिंदी के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया एवं लोगों में हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाया।
इनके ब्लॉग पर ब्लॉगिंग सोशल मीडिया इंटरनेट ऑनलाइन अर्निंग से जुड़ी बहुत सारे आर्टिकल हिंदी में मिलेंगे।
इन्होंने अपना blog September 2014 से शुरू किया। एवं इनका ब्लॉग से कमाई का जरिया adsence है। इनके site का Alexa rank 3565 1 January को देखा गया था।
15. Blogging Hindi (Learn Blogging And SEO)
Blogginghindi.com के संस्थापक Arshad Noor है इन्होंने May 2016 मे अपना blog स्टार्ट किया एवं इनका उद्देश्य है इंटरनेट पर हिंदी के कमी को पूरा करना और लोगों को इंटरनेट के जानकारी सरल भाषा में देना।
इनके blog का विषय SEO एवं blogging है और ये उन लोगों के लिए है जो लोग blogging के क्षेत्र में काम करके आगे बढ़ना चाहते हैं।
इनका अपने blog से कमाई का जरिया adsence है एवं इनके site का Alexa ranking 9956 1 January 2020 को देखा गया था।
popular Hindi news blogs
कुछ popular Hindi news blogs के बारे में जानकारी नीचे दिया जा रहा है।
1. News trend (विषय Hindi News)
Newstrent.news इस news blog का उद्देश्य लोगों को हिंदी में समाचार देना है। वेब जगत में हिंदी का विस्तार करने में इस news blog का सराहनीय कदम रहा है।
इस news blog का शुरुआत सितंबर 2015 में किया गया था, इनका विषय हिंदी में न्यूज़ देना है हिंदी न्यूज़ पढ़ने वालों के लिए ये एक पसंदीदा blog है।
इनके कमाई का जरिया adsence है एवं इनके साइट का Alexa rank 209 1 January 2020 को पाया गया था।
2. Khabar.Ndtv.com (विषय Hindi News)
Khabar.ndtv.com के संस्थापक radhika Roy एवं Prannov Roy है, इस Hindi news blog का शुरुआत September 1996 मे किया गया था।
इस blog का उद्देश्य लोगों तक हिंदी में समाचार पहुंचाना है एवं इनके अपने blog से कमाई का जरिया adsence है। इस site का Alexa rank 25 है जो कि 1 January 2020 को दर्ज किया गया था।
3. Jagran.com (Hindi news)
Jagran.com blog का मुख्य उद्देश्य लोगों तक हिंदी में समाचार पहुंचाने का रहा है हिंदी पढ़ने वालों के लिए ये blog वरदान के रूप में साबित हुआ है।
वेब जगत में हिंदी को बढ़ावा देने में इस blog का बहुत बड़ा योगदान रहा है मैं खुद भी इनका mobile application यूज़ करता हूं हिंदी समाचार पढ़ने के लिए।
ये blog January 1997 मे चालू किया गया था इनका कमाई का जरिया adsence है एवं इस site का Alexa rank 179 1 January 2020 को देखा गया था।
4. Aajtakintoday.in (विषय Hindi News)
Aajtakintoday.in Hindi news blog को अगस्त 1996 में शुरू किया गया था वेब जगत में इस हिंदी ब्लॉग का भी काफी योगदान रहा है।
इस ब्लॉक का विषय हिंदी में लोगों तक समाचार पहुंचाना है एवं इस ब्लॉग का कमाई का जरिया भी adsence है इस site का Alexa rank 35 1 January 2020 को मापा गया था।
5. Bhaskar.com (Hindi news)
Bhaskar.com को अप्रैल 1998 मे चालू किया गया था इसका उद्देश्य हिंदी में ब्लॉग पढ़ने वालों के लिए हिंदी समाचार प्रदान करना है।
इनका विषय हिंदी समाचार है एवं इस blog का कमाई का जरिया adsence है इस site का Alexa rank 103 1 January 2020 को देखने में मिला था।
इस blog का भी वेब जगत में हिंदी का प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।
Top mix content blogs
अब आपको नीचे top mix content blogs का लिस्ट दिया जा रहा है यानी कि वह blog जिसके अंदर हर तरह के जानकारी हिंदी में मिलती है।
1. Ajab Gjab (विषय mixed content)
Ajabgjab.com का कोई एक विषय नहीं है यहां पर आपको हर कई विषयों में कांटेक्ट या सामग्री हिंदी में पढ़ने को मिल जाएगा।
यह हिंदी ब्लॉग भी हिंदी जगत में काफी योगदान दिया। इस ब्लॉग को September 2013 मे चालू किया गया था एवं इनका कमाई का जरिया adsence है।
इस site का Alexa rank 10659 1 January 2020 को देखा गया था।
2. Deepawali (विषय mix content)
Deepawali.co.in को फरवरी 2013 में चालू किया गया था एवं इसका विषय भी कोई एक नहीं है बल्कि कई सारे विषय है आपको यहां पे jivan parichay, health, suvichar, inspiration story, tyohar, quotes ये सभी विषय हिंदी में मिलेंगे।
इस blog को चालू करने का उद्देश्य लोगों में Hindi के प्रति जागरूकता लाना है एवं hindi प्रेमियों को हिंदी में सामग्री देना है।
इनका कमाई का जरिया adsence है एवं इस site का Alexa rank 2871 1 January 2020 को मापा गया था।
3. Guide2india (Serving Hindi Serving Nation)
Guide2india.org पर आपको कई सारे category में हिंदी में आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। इस blog का उद्देश्य लोगों में हिंदी में जानकारी देने का है।
इस blog ने भी हिंदी जगत में हिंदी का फैलाव करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस blog को फरवरी 2015 में चालू किया गया था।
इस site का कमाई का जरिया adsence है एवं Alexa rank 15700 1 January 2020 को मिला था।
4. Hindi tech guru (Hindi Tech Guru Ki Computer Dunia)
Hinditechguru.com का उद्देश्य लोगों को हिंदी में जानकारियां देना है, आपको यहां पे हिंदी में अभ्यास, इंटरनेट से पैसा कमाना, एवं फोटोशॉप के बारे में जानकारी इन सब विषय पर Hindi में आर्टिकल मिलेंगे।
इस blog को February 2012 को चालू किया गया था एवं इनकी कमाई का जरिया adsence है इस site का Alexa rank 61444 है।
5. Kyahai.net
कुलदीप मनोहर जी के द्वारा बनाया हुआ Kyahai.net एक ऐसा hindi blog है जहां पर आपको ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका, इंटरनेट, हिंदी शायरी, स्वास्थ्य एवं त्यौहार से संबंधित और भी कई सारे विषयों पर हिंदी में आर्टिकल मिल जाएंगे।
इस ब्लॉग का वेब जगत में हिंदी के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है एवं यहां पर 2019 से अभी तक कंटिन्यू ऊपर बताए गए विषयों पर आर्टिकल पब्लिश हो रहा है तो अगर आपको top mix content blogs चाहिए तो इस साइट पर विजिट कर सकते हैं।
कुलदीप मनोहर जी ने इस ब्लॉग को 14-08-2019 को बनाया था और इनका इस ब्लॉग बनाने का मेन उद्देश्य “वेब जगत में हिंदी का प्रचार प्रसार करना एवं उन लोगों को हिंदी में जानकारी देना जो हिंदी प्रेमी है” रहा है।
6. Adviceduniya.com
Adviceduniya एक हिंदी ब्लॉग है एवं यहां पर आपको technology, social media tips and tricks, online earning और इसके साथ ही और भी अन्य विषयों पर आपको हिंदी में post मिल जाएगा।
इस ब्लॉग को 22 अप्रैल 2019 में बनाया गया था तब से यहां पर हिंदी में कई विषयों पर आर्टिकल लगातार पब्लिश हो रहा है।
इस साइट के owner गोपाल सिंह जी है एवं यहां पर ऊपर बताए गए विषयों के अलावा और भी कई सारे विषय पर आपको हिंदी में आर्टिकल मिलेगा इसलिए इस ब्लॉग को हमने mix content Hindi blogs list में रखा है।
7.Top.howfn (विषय Hindi news, shayari, naukari samachar, GK internet)
Top.howfn.com का उद्देश्य लोगों को हिंदी में आर्टिकल मुहैया कराना है। इस site का हिंदी जगत में काफी योगदान रहा है।
वेब जगत में हिंदी के कमी को पूरा करने में इस site का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। August 2015 को इस साइट का निर्माण किया गया था।
इस blog का विषय हिंदी में समाचार, शायरी, नौकरी के बारे में जानकारी, जनरल नॉलेज एवं इंटरनेट की जानकारी है।
इनका कमाई का जरिया adsence एवं site का Alexa rank 88135 है जो 1 जनवरी 2020 को देखा गया था।
Top Health Blogs
नीचे health blog से संबंधित popular Hindi blogs की जानकारी दी जा रही है।
1. Only My Health (विषय स्वास्थ्य से संबंधित)
Onlymyhealth.com का उद्देश्य लोगों को हिंदी में बालों का देखभाल, आपसी संबंध, सुंदरता इत्यादि के बारे में जानकारी देना है।
वेब जगत में हिंदी के कमी को पूरा करने मे इस blog का काफी योगदान रहा है। इस blog का निर्माण September 2008 मे हुआ था।
इनकी कमाई का जरिया AdSense एवं affiliate promotion है एवं इस site का Alexa rank 3044 1 January 2020 को दर्ज किया गया था।
2. My Upchar (विषय स्वास्थ्य से संबंधित)
Myupchar.com का उद्देश्य लोगों का स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हिंदी में देना है एवं हिंदी को बढ़ावा देने में इनका कदम सराहनीय है।
इस blog की उत्पत्ति दिसंबर 2016 में की गई थी एवं इसका विषय स्वास्थ्य, योगा, पाचन प्रक्रिया इत्यादि है।
इनका कमाई का जरिया adsence एवं affiliate promotion है और इस site का Alexa rank 1354 1 January 2020 को देखा गया था।
3. Nirogi Kaya (विषय स्वास्थ्य से संबंधित)
Nirogikaya.com उन सभी लोगों के लिए आर्टिकल प्रदान करता है जो लोग हिंदी में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी इंटरनेट पर ढूंढते हैं।
इस blog का निर्माण अगस्त 2013 में किया गया था। वेब जगत में हिंदी को बढ़ावा देने में इस blog का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
यहां पर आपको hair and beauty, pregnancy, health tips, eating habits इत्यादि से जुड़ी जानकारी हिंदी में मिलता है।
इनकी कमाई का जरिया adsence है एवं इस site का Alexa rank 78082 1 January 2020 को दर्ज किया गया था।
4. Ilaj Upaya (विषय स्वास्थ्य से संबंधित)
Ilajupaya.com का उद्देश्य स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी हिंदी में देने का है। जिनको इंग्लिश या अन्य भाषाओं का ज्ञान नहीं है या फिर इन भाषाओं का ज्ञान होते हुए भी हिंदी पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं उनके लिए ये blog सहायक है।
इस blog को May 2016 मे develop किया गया था एवं इसका विषय gharelu nuskha, men’s Health, hair and beauty, Ayurveda इत्यादि है।
इनका कमाई का जरिया AdSense एवं affiliate promotion है एवं इस site का Alexa rank 49675 January 2020 में पाया गया था।
5. Kya kyu kaise (विषय स्वास्थ्य से संबंधित)
Kyakyukaise.com पे आपको health, beauty tips, gharelu nuskha, relationship, hast mudra, Ayurveda इत्यादि से संबंधित आर्टिकल हिंदी में मिलेंगे।
इस साइड में वेब जगत में हिंदी को बढ़ावा दिया एवं हिंदी प्रेमी को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी मुहैया कराया।
इस blog का निर्माण February 2016 को किया गया था इनकी कमाई का जरिया AdSense एवं affiliate promotion है एवं इस site का Alexa rank 24786 January 2020 को दर्ज किया गया था।
तो हमने यहां पर best Hindi blogs या popular Hindi blogs in India के बारे में जानकारी हासिल किया इस जानकारी की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है।
कुछ साल पहले इंटरनेट पर हिंदी देखने को नहीं मिलता था समय निकला एवं कुछ हिंदी के धुरंधर हिंदी को बढ़ावा देने में इतना मदद किए कि आज वेब जगत में हिंदी छा गया है।
चाहे वो कोई सा भी platform हो website हो आपको हिंदी में जानकारी देखने को मिल जाती है। भारत के अधिकतर क्षेत्र में हिंदी भाषा बोला जाता है।
उम्मीद है मेरे द्वारा दी गई जानकारी best Hindi blogs या top Hindi blogs in India से आपके सवाल का जवाब मिल चुका है, इस लिस्ट को किसी blog का प्रमोशन करने के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि इनके गुणवत्ता के आधार पर पूरी तरह से रिसर्च करने के बाद तैयार किया गया लिस्ट है।
नोट – इस लिस्ट को समय-समय पर बदलाव किया जाएगा ताकि जो नए blogger काफी मेहनत करके हिंदी से संबंधित जानकारी लिख रहे हैं एवं लोगों को उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रदान कर रहे हैं उनका भी नाम इस लिस्ट में आ सके।
अगर आप भी हिंदी के लिए काम कर रहे हैं और आपका वेबसाइट हिंदी में है और आप अच्छी जानकारी अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर डाल रहे हैं तो आपका भी इस लिस्ट में स्वागत होगा आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप भी हिंदी में blog लिखते हैं तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं एवं आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल तो कमेंट करो ।
Comments
Post a Comment
4096